Shabeerpur Jalte Ghar Sulagte Sawal by Dr N Singh

150.00

  • Page : 182
  • Das Publication
  • ISBN : 9788193132951

2 in stock

Category:

Description

5 मई, 2017 की सुबह भी ( Shabeerpur Jalte Ghar Sulagte Sawal by Dr N Singh ) उतनी ही सामान्य थी, जितनी कि गर्मियों के अन्य दिनों की सुबह हुआ करती है। शब्बीरपुर गांव की दलित बस्ती से सभी मर्द कुछ खाना खाकर और कुछ लेकर अपने-अपने काम पर जा चुके थे।

गेंहू की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका था। दलितों के घरों में भी गेंहू की फसल आ गई थी, अब वे आने वाली बरसात के मौसम में अपने पशुओं के लिये भूसा और जलाने के लिए उपलों को सुरक्षित रखने के लिए कूप और बिटोडे भी बना चुके थे। लेकिन दस बजते-बजते दलित बस्ती पर आफत टूट पड़ी। हजारों की तादाद में शिमलाना के एम.आर.एम. इण्टर कालेज में महाराणा प्रताप की जयन्ती मना रहे, राजपूत समाज के लोग शब्बीरपुर की दलित बस्ती पर हमलावरों की तरह टूट पड़े।

शब्बीरपुर हिन्दी किताब की इस जातिवादी हिंसा में लगभग 56 घर, मवेशी, अनाज और पशुओं का चारा-भूसा और समस्त घरों का सामान जलकर राख हो गया। एक दलित युवक की राजपूतों द्वारा हत्या कर दी गई। घटना की उड़ती-उड़ती खबरें तो 5 मई को टी.वी. खबरों में भी थी। लेकिन घटना की भयावहता का पता अगले दिन के अखबारों से चला।

यह भी ( शब्बीरपुर हिन्दी किताब ) पता चला कि पूरा पुलिस प्रशासन और सरकार हमलावरों के साथ थी। इस जातिवादी हिंसा में शब्बीरपुर के तेरह स्त्री और पुरुषों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शब्बीरपुर के ग्राम प्रधान श्री शिवकुमार के पुत्र को हमलावरों ने मरणासन्न अवस्था में छोड़ा। जिसका जोली ग्रान्ट अस्पताल, देहरादून में तीन महीने तक इलाज चला।

सहारनपुर  ( शब्बीरपुर हिन्दी किताब ) सहित पूरे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तराखण्ड के दलित भाइयों ने शब्बीरपुर के उत्पीड़ित दलितों की आर्थिक और मानसिक सहायता की। इस जघन्य घटना की भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने भर्त्सना की और प्रशासन के अवरोधों के बाद कुछ दलों के नेता गांव गए और कुछ ने गांव वालों को बाहर बुलाकर उन्हें सान्त्वना दी। आर्थिक सहायता भी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने दी।

Additional information

Weight 200 kg
Dimensions 12 × 5 × 8 cm

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Shabeerpur Jalte Ghar Sulagte Sawal by Dr N Singh”

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like…